बटियागढ़ नगर की बस स्टैंड के पास से निकली जूड़ी नदी में एक नवजात बच्चे का भ्रूण तैरता दिखाई देने से सनसनी के हालात बन गए. पुराने पुल के पास नदी में भ्रूण होने की सूचना लोगों ने बटियागढ़ थाना पुलिस को दी ,आज सोमवार सुबह 8 बजे बटियागढ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से नदी से भ्रूण निकाला और परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ भेजा..