बाबू सिंह इंटर कालेज के समीप चल रही रामलीला के छठे दिन जय मड़ैया बाबा सेवा समित के स्थानीय कलाक़ारो द्वारा भक्त श्रवण कुमार, दशरथ मरण और राम केवट संवाद का मंचन किया गया,जिसे देख लोग भावविभोर हो गये।रामलीला मंचन मे भगवान राम का केवट से गंगा जी के पार जाने के लिए नाव मांगने पर प्रेम भरे शब्दों में केवट से हुए संवाद तथा केवट की चतुराई पर पैर धुलवाने का मंचन हुआ।