पट्टी तहसील क्षेत्र के अमरगढ़ से ढकवा को जाने वाले हाईवे कोपा, भीखमपुर बार्डर के पास सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क निर्माण के समय गड्ढे की जगह पुल था। जिसको पीडब्ल्यूडी द्वारा ध्वस्त कर दिया था। आए दिन इस गड्ढे में राहगीर और बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई है।