ग्राम पंचायत जहांगीराबाद में दानपुरवा के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल अमृत सरोवर में जहांगीराबाद के प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ग्रामीणों के साथ ध्वजा रोहण करने के बाद वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि एक बाइक पर उनका बेटा मो० फहीम हाथ में एक लोहे की रॉड में लगा झंडा लेकर आ रहा था। दान पुरवा गांव के निकट बिजली के तारों से फहीम फहीम के झंडे का राड छू गया।