सजाओ, टिहरा,संधोल,धर्मपुर और मण्डप तहसीलों में कमेटियां गठित की जाचुकी हैं और आगामी 10अप्रैल को अंबेडकर भवन सजाओपीपलू में इसकी आमसभा आयोजित की जारही है।जिसमें अगले साल की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इसवर्ष सोसायटी ने 15 लाख रुपये का कारोबार किया है और अगले साल के लिए 50 लाख का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें मुख्यतः हल्दी पाउडर बनायेगे|