पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी गांव निवासी चांदनी पत्नी दीपक पुत्री राम जने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी बीते 26 में 2024 को हिंदू रीत विवाद से संपन्न हुई थी शादी के समय पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। दहेज कम होने की बात कहकर पति दीपक साथ सरोज ससुर बच्चे लाल तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।