कचहरी कैंपस के समीप झा जी होटल के पास से बिशनपुर पंचायत के सरपंच की बाइक चोरी हो गई। मामले को लेकर जोगिया निवासी सरपंच पवन कुमार में शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे सदर थाना में आवेदन दिया। सरपंच पवन कुमार ने बताया कि वह कोर्ट के किसी काम से आए थे और अपनी अपाची बाइक को झा जी होटल के समीप लगाकर काम से चले गए। जब वह काम खत्म कर वापस लौटे तो, वहां पर बाइक नहीं मिली