रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में साहब श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम से कल मनाया जाएगा। सुबह का दीवान की समाप्ति 9:00 बजे होगी इसके बाद चाय नाश्ते का लंगर बांटा जाएगा। शाम को 6:30 बजे रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा,इसमें साथ संगत के द्वारा कीर्तन, कथा, अरदास, सुखासन, रामगढ़ दी समूह साध संगत दे द्वारा होगा।