कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार शाम 4 बजे करीब मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर CDO आकांक्षा कोण्डे समेत आलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लगातार हो रही बारिश से फसलों के नुकसान के तुरंत आंकलन और मुआवजा निर्धारित करने के निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने पशु और भवन के नुकसान का भी नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की घोषणा की।