रविवार दोपहर 12 बजे सदर थाना पुलिस ने थाना परिसर में थाने में नामजद गुंडाें का गुंडा परेड कराया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वैसे लोग जिनके नाम बांका थाने में गुंडा लिस्ट में दर्ज हैं उन सभी को थाने में बुलाकर परेड कराया गया। इसमें शराबी, शराब तस्कर, लड़की या महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, उपद्रवी, छिनतई करने वाले, जुआरी करनेवाले हैं।