बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। रक्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 15 दिनों से मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि देखी जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजीव वर्मा ने सोमवार को बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 30 से 35 मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं।