नोखा थाना क्षेत्र के नाहर डग के नीचे चलन प्रदूषण जांच गाड़ी द्वारा जबरन ज्यादा पैसे जांच के नाम पर मांगने को लेकर के 112 नंबर की सूचना देने के बाद 112 नंबर की पुलिस द्वारा थाने में लाकर के गाड़ी को दी गई। थाने में बुधवार को लगभग 10:00 बजे आवेदन देकर के कार्रवाई करने की मांग की गई।