सोमवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। शाम 4 से चल तेज अंधड़ के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। पंतदीप मैदान में तेज अंधड़ ने खासा नुकसान पहुंचाया। यहां कई होर्डिंग गिर गई। वहीं जिले के कई स्थानों पर तेज अंधड़ से पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंबे गिरने की सूचना है। DM मयूर दीक्षित ने सभी SDM को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।