फुटपाथ की दोपहर 1:00 की लगभग बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सिरवत पर भोर 5:00 बजे से ही लाइन में लगे भारी संख्या में किसानों को दोपहर 1:00 तक भी खाद नहीं मिल पाया है।एक तरफ बरसात की कमी के वजह से धान का पौधा सूखने के कगार पर पहुंच गया है ऊपर से धान के पौधे को पोषण देने के लिए खाद की कमी ने इस क्षेत्र के किसानों को मायूस बना दिया है।