जिला मंडी की सराज घाटी के जंजैहली क्षेत्र में पांडवशीला स्थित रूशाढ़ गाड़ लिंक रोड को जल्द बहाल किया जाना चाहिए। यह सड़क दैनिक जरूरतों और भावनाओं से गहराई से जुड़ी हुई है। इसको लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग चेयरमैन विजयपाल सिंह ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे जिला मंडी के बालीचौकी से जारी बयान में इस मामले पर जानकारी दी है।