नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन कालनेमी के तहत तीन बहरूपिया और ढोंगी को धार्मिक स्थलों के पास से गिरफ्तार किया है। ये तीनों महिलाओं को निशाना बनाते थे और घरेलू समस्याओं को सुलझाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे। कई पीड़िताओं की शिकायत पर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत अनिल नाथ, अनिक नाथ और हीरानाथ को गिरफ्तार किया गया है।