रजौन प्रखंड अंतर्गत मड़नी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के 7 घंटे बाद 2 माह के बच्चे की मौत हो गई ।बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र के पास जमकर हंगामा किया ।मृतक बच्चा मड़नी गांव के ही बबलू दास एवं पत्नी मीना देवी का पुत्र दो महीना का पुत्र था । घटना गुरुवार संध्या करीब 5:00 की है।