राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लमगड़ा ब्लॉक के खरसू गांव में डोर टू डोर अभियान चलाया गया। इस मौके पर पीएलवी रजनी आर्या ने ग्रामीणों को नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना) 2015 की जानकारी दी गई। वही नशे के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी।