संग्रामगढ के लालू पट्टी गांव में 27 वर्षीय रागिनी शर्मा की बिजली का करंट लगने से बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मौत हो गई। रागिनी अपने मायके लालूपट्टी आई हुई थी। वह घर में काम कर रही थी, तभी अचानक बिजली का करंट लग गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है।