*263 बिना नम्बर प्लेट,102 ट्रिपल राइडिंग,88 ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों का एक ही दिन में किए 453 चालान,किया 11 लाख से अधिक का जुर्माना।गुरुग्राम पुलिस द्वारा 09 नवम्बर 2024 को ब्लैक फिल्म , बिना नम्बर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग यातायात नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया गया है।