गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीपुनू गांव में बुधवार को जंगली हाथियों का झुंड घुस गया और जमकर कहर बरपाया। एक महिला को उसके घर के आंगन में ही हाथियों के झुंड ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि महिला किसी तरह से जान बचाकर भागने में सफल रही।हालांकि इस दौरान हाथी ने महिला के एक पांव को तोड़ डाला। हाथी ने महिला को सूंड से पकड़कर पटक।