26 अप्रैल को मनगवा विधानसभा अंतर्गत 131111 पुरुष मतदाता तथा 118852 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। बता दें कि 26 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान ईवीएम से कराया जाएगा। इसमें मतदान के बाद मतदाता 7 सेकंड की अवधि तक अपनी पुष्टिकरण पर्ची देख सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मनगवा विधानसभा में 131111 पुरुष मतदाता है।