उप संचालक कृषि अश्वनी झारिया, जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी हेमंत वर्मा एवं जिला विपणन अधिकारी आरएस तिवारी द्वारा मूंग खरीदी केन्द्र एमपीडब्ल्यूएलसी परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। गुरुवार को चार बजे तक 58 किसानों की उपज 406 क्विंटल की खरीदी गई है। जिसमें से 314 क्विंटल का परिवहन उपार्जन केन्द्र द्वारा भंडारण केन्द्र में किया गया है।