नोहर क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। कस्बे के आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के समाचार है। कस्बे में रविवार को दिन में व रात्रि झमाझम बारिश हुई। बारिश से सडक़े जलमग्र हो गई। फसलों के लिये लाभदायक इस बारिश से किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता देखी गई। वहीं रविवार सुबह भी रूकरूक बारिश का दौर चला। बारिश से कस्बे के निचले इलाकों में पानी भर गया।