मनाली के भजोगी में किराये के कमरे में पौने 14 लाख की नकदी और गहनों की चोरी का अभी तक सुईग नहीं लगा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मंगलवार को सात बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों ने लगभग 11 तोले सोना, लगभग 650 ग्राम चांदी और दो लाख नकदी मिलाकर लगभग 13. 75 लाख की चोरी को अंजाम दिया था।