नोहर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोहर नगर पालिका की अध्यक्ष रही मोनिका खटोतिया के निलम्बन के खिलाफ दायर कि गई याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने याचिका को खारिज किया। इस मामले की सुनवाई पहले पूरी हो चुकी थी। न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को यह फैसला सुनाया गया। निलम्बन याचिका खारीज होने के बाद अब हाज़न खातुन टाक पालिकाध्यक्ष ही रहेगी