दतिया जिले के गोदन थाना क्षेत्र के उड़ीना गांव में शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते-देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी। इस झगड़े में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। शनिवार दोपहर 01 बजे जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के अनुसार, गांव के अंशुल दुबे और निलेश दुबे के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी।