मऊगंज थाना क्षेत्र के बरयाकला गांव पहुंचे एक ससुर ने अपने ही दामाद की पिटाई कर दिया और बेटी को अपने साथ लेकर चले गए दामाद परिजनो के साथ पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर सास ससुर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।आशीष यादव निवासी बरयाकला की ससुराल लौर थाना क्षेत्र के भुडहा गाव में है।आशीष अपनी मां के साथ नारियल लेने बाजार आया था।तभी नाराज पत्नी पिता को फोन लगा दिया।