तहसील बिसवां के परिसर में शनिवार को दोपहर समाजवादी पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह देव की अगुवाई में एक सैकड़ा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी और किसानों के समर्थन में सपाइयों ने खाद की मांग की। धरना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला को सपाइयों ने अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।