जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। उक्त बातें बक्सर में डीएम डॉक्टर विद्यानंद सिंह कही। उन्होने कहा कि बक्सर में चौथी बार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जहां नाव का प्रबंध करना है वहां नाव का प्रबंध किया जा रहा है। निचले इलाकों में भी सतर्कता बरती जा रही है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।