शहर के NH-44 रोड पर नयू कलेक्ट्रेट कार्यालय के पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से 04 गायों की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार सुबह 10 बजे मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण स्ट्रीट लाइट्स का न जलना और रात में 1033 पेट्रोलिंग का अभाव है।लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में लगभग 15 गाय मर चुकी है।