पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मार्कडेय बाढ़ से हुएं नुक्सान का जायजा लेने करपट,चांगुट,उडगोस,तिगरेट गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा घाटी के लोग अभी भी इस आपदा के डर से ऊभरे नहीं है।सरकार के दावे हवा-हवाई हैं। सड़कें खुलवाने के लिए युद्धस्तर पर काम होना चाहिये था लेकिन वो धरातल पर हो नहीं रहा है। गांव को जोड़ने वाले रास्तों व नदी-नालों के ऊपर अस्थाई पुलिया का निर्माण