डोल ग्यारस के अवसर पर श्रीकृष्ण व राधा जी का डोला जगह-जगह से निकाला गया। नगर भ्रमण के बाद मां नर्मदा में भगवान को नौका विहार कराया गया। इस अवसर पर बुधवार को शाम 6 बजे तक रंगरेज घाट में लोगों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान भी तैनात रहे। जर्जर घाट होने के कारण किसी प्रकार की अनहोनी को देखते हुए लोगों के घाट के नजदीक नहीं जाने दिया गया।