मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में आपदा पीड़ितों की मदद का सिलसिला जारी है। वीरवार दोपहर 1 बजे मंडी के एक निजी क्लीनिक के संचालकों ने पांच परिवारों को राहत राशि वितरित की। इस अवसर पर सिराज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चेतराम ठाकुर ने सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में अनेक लोगों ने मदद की।