बूंदी, जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, विद्यालय परिसरों में अतिक्रमण हटाने और विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की समीक्षा की गई और शिक्षा क्षेत्र में सुधार और विकास को लेकर व्यापक चर्चा हुई।