पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास मुखबिर की सूचना पर 173.98 ग्राम मादक पदार्थ गांजा और बिक्री रकम ₹300 के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।