हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से तीन गांवों में स्थिति चिंताजनक हो गई है। तांदी पंचायत के लाछ, गाता और लटहडी गांव में करीब 20 घरों में दरारें आ गई हैं।इनमें से चार परिवारों को सुरक्षा कारणों से अपने घर खाली करने पड़े हैं। हरबंस लाल, रामलाल, नारायण सिंह और शेर सिंह के परिवारों ने अपना सारा सामान निकाल लिया है।