रविन्द्र मणि त्रिपाठी, क्षेत्र संचालक कान्हा नेशनल पार्क ने जानकारी देते हुए गुरुवार को चार बजे बताया कि लंबे समय से सरही गेट से सफारी की मांग हो रही थी। अब मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद यहां से भी पर्यटक प्रवेश कर सकेंगे। इससे रोजगार और जंगल दोनों को फायदा होगा। सरही गेट से सफारी की शुरुआत के साथ ही अब कान्हा के टाइगर्स का दीदार और भी आसान हो जाएगा।