करसोग में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। शुक्रवार शाम 5 बजे यह जानकारी सिविल जज स्वेता नारुला ने दी है। अदालत में विभिन्न लंबित मामले, विशेषकर सिविल मामले, निपटाए जाएंगे, ताकि लोगों को न्याय में जल्दी राहत मिल सके।सिविल जज स्वेता नारुला ने सभी पक्षकारों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने मामलों का समाधान सुनिश्चित करें