उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम रिछार के पास गुरुवार रात्रि में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राम सिंह पुत्र रज्जू अहिरवार उम्र 38 वर्ष निवासी सासूती की मौके पर ही मौत हो गई। जिसको लेकर उनाव पुलिस ने मर्ग दर्ज किया। वहीं गुरुवार दोपहर 12 बजे भांडेर अस्पताल पर शव का पीएम किया गया।