दतिया में जिला सहकारी सुसाइटी संचालकों ने सोमवार दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संचालकों ने संस्थाओं पर हो रही नगद खाद बिक्री को बंद करने की प्रमुख मांग रखी। इस दौरान करीब 50 प्रबंधक मौजूद रहे।संचालकों ने नारे लगाते हुए कहा— “सहकारिता यूनियन जिंदाबाद, नगद खाद वितरण बंद करो।”