कॉलेज से घर आ रही BBA की छात्रा पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया उसे सड़क पर गिरकर गाल का मांस नोच लिया और उसके गाल दो हिस्सों में बढ़ गया। वहीं नाक का भी मांस नोच लिया छात्रा का सोर्स सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और डंडा मार कर कुत्तों को हटाया क्षेत्रीय लोगों ने शुक्रवार शाम 7:00 बजे बतायाकिस क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा हुआ है।