एमपी-यूपी सीमा पर स्थित बाघिन नदी में एक युवक का शव मिला है। बाइक खड़ी होने की सूचना पर लोगों ने नीचे झांककर देखा तो युवक का शव पानी में पड़ा हुआ था। कालिंजर यूपी थाना पुलिस और धरमपुर पन्ना एमपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से निकालकर शिनाख्त करवाई।