प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा अंबरीश कुमार देर रात भीलवाड़ा स्थित महात्मा गाँधी अस्पताल पहुंचे, राजस्थान नर्सेंज यूनियन जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व मे RNU टीम ने गहन वार्ता की और नर्सेंज की मांग को लेकर पत्र सौंपा और समस्याओं से अवगत कराया, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित व्यास ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र मे लगे नर्सेंज की बहुत समस्याएं है।