नेमावर रोड स्थित उघोगपुर पालदा की है यह इंड्रस्ट्रीयल इलाके में एक ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई यह ऑयल का बड़ा स्टॉक था जिसको अलग अलग जगहों पर सप्लाई किया जाता था आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरा गोदाम चपेट में आ गया आग की सूचना तुरंत लोगो ने फायर की टीम को दी फायर की टीम मोके पर पहुंची और आग को काबू किया आग की इस घटना में लाखो रुपये का माल जलकर खाक हो