मेहसी प्रखंड क्षेत्र के भिमलपुर से कोठिया पथ के पूजाही नाला पर एवं फार्म चौक से चकमसरूद महमादा पथ में डंडा नदी में 8 करोड़ की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कीए पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव। जानकारी सोमवार दोपहर करीब 03 बजे मिली।