मडियादो थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी निमिराज राजपाल के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है, अज्ञात हैकर द्वारा निमिराज की बन्द सिम चालू करने के लिए पीड़ित के भाई के नम्बर पर काल किया और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आधार कार्ड जन्मतिथि आदि पूछकर निजी कम्पनियों से जुड़े खातों में 52 हजार की राशि ट्रांसफर कर ली