ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सराय रोड से एक आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज सेमवाल भूपतवाला में ठोकर नंबर 12 का रहने वाला है और ज्वालापुर क्षेत्र में शराब की तस्करी करता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 52 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए हैं। ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब पर अभियान चलाया जाएगा।