एडिशनल DCP ने रविवार 4 बजे बताया कि अनवर कादरी से पूछताछ में सामने आया है कि वह नेपाल के काठमांडू में लगभग एक माह तक व्यापारी बनकर एक होटल में रुका था। होटल में किए गए पेमेंट उसकी बेटी आशा द्वारा ऑनलाइन किए गए थे। जांच में यह भी पता चला है कि उसकी पत्नी भी कुछ समय पहले नेपाल गई थी। आरोपी लगातार सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत के प्रयास कर रहा था।