पुलिस कार्यलय से गुरुवार साढ़े सात बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भेंटी के भिरतोली और पठेली तोक में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा गुप्त रूप से अवैध भांग की खेती की जा रही है। सूचना की पुष्टि होने पर नंदानगर थाने के उ0नि0 मनोज भट्ट के नेतृत्व में 12 सदस्य पुलिस टीम मौके पर पहुँची और खेतों में खड़ी अवैध भांग की फसल को मौके पर ही नष्ट कर दिया।